बारिश में कच्चा मकान गिरा, मां-बेटी की मौत, एक गंभीर
कौशांबी।
तहलका 24×7
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में तेज बारिश के चलते कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में एक महिला और उसकी दो बेटियां मलबे में दब गईं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है।

घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है, जहां महाराजदीन रैदास अपनी पत्नी प्रेमा देवी और बेटियों साधना (19) और आराधना (17) के साथ घर में थे, तभी तेज बारिश के चलते कच्चा मकान गिर गया, जिसमें प्रेम देवी और उनकी दोनों पुत्रियां दब गईं। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत करके तीनों घायलों को मलबे से बाहर निकाला। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान प्रेमा देवी और साधना की मौत हो गई। जबकि आराधना गंभीर रुप से घायल है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंझनपुर पुलिस को बहादुरपुर गांव में मकान गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां मां-बेटी की मौत हो गई, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।








