बाल्टी में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र के चकमरूफपुर गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, यहां पानी से भरी बाल्टी में डूबने से दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार गांव निवासी सतीश कुमार की दो वर्षीय पुत्री अनिका खेलते-खेलते घर के बाहर निकल गई। वहीं हैंडपंप के पास पानी से भरी बाल्टी रखी थी।

खेलते समय अनिका असंतुलित होकर बाल्टी में गिर पड़ी और औंधे मुंह डूब गई। उस समय परिजन घर के अंदर थे। कुछ देर तक अनिका नजर न आने पर उसकी तलाश शुरू हुई। खोजबीन के दौरान जब परिजन बाहर निकले तो मासूम अनिका बाल्टी में गिरी हुई मिली। परिजन तुरंत उसे नगर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने देर रात गमगीन माहौल में बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया।








