बाल विवाह मुक्त रखने की खाई कसम
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
बुधवार को सरपतहा पुलिस और बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा आयोजित बाल विवाह मुक्त भारत जन जागरुकता कार्यक्रम के दौरान लोगों ने भारत को बाल विवाह मुक्त रखने की कसमें खाई। इस दौरान थाने की पुलिस समेत क्षेत्र के पंडित, मौलाना समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान और बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय के नेतृत्व में हुआ। क्षेत्राधिकारी श्री चौहान ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत को रखने की कसमें खिलाते हुए विधिक बातों से अवगत कराया। साथ ही बाल संरक्षण अधिकारी श्री राय ने अपने उद्बोधन में लोगों को जागरुक किया।








