बीएलओ ड्यूटी लगाने पर भड़के शिक्षक, सौंपा ज्ञापन
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
तहसील प्रशासन द्वारा शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के रुप में लगाए जाने के विरोध में शाहगंज ब्लॉक के शिक्षकों ने विरोध जताया। शिक्षकों का कहना है कि बीएलओ ड्यूटी से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं अटेवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी और क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह-संयोजक डॉ. अभिषेक सिंह, अटेवा के अनिल कुमार व विवेक कुमार शामिल रहे।

शिक्षकों ने ज्ञापन में मांग की कि उन्हें बीएलओ जैसे गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए, ताकि कक्षाओं में पढ़ाई बाधित न हो। उप जिलाधिकारी व विधायक ने शिक्षकों की बातों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस मौके पर धनंजय मिश्रा, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र यादव, संजीत कुमार, लाल बहादुर, रविंद्र यादव, अनिरुद्ध समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।








