बेकाबू बाइक सड़क पर पलटी, चाचा-भतीजे की मौत
चंदौली।
तहलका 24×7
चंदौली जिले के सैयदराजा थानान्तर्गत जेठमलपुर गांव स्थित काले खां मजार के पास दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।मुस्तफापुर गांव निवासी नौशाद अपने भतीजे सारे आलम के साथ आलमपुर जमानियां से घर लौट रहे थे। दोनों शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे।

जैसे ही दोनों काले खां मजार के पास पहुंचे, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में नौशाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सारे आलम को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।








