बैंक के सामने ठेला लगने से जाम, उपभोक्ता परेशान
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज बाजार स्थित यूनियन बैंक के सामने आए दिन लगने वाले ठेलों के कारण सड़क पर बराबर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। बैंक के पास सड़क की दोनों पटरियों पर दर्जनों ठेले लग जाने से वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक में पैसे जमा करने और निकालने के लिए आने वाले ग्राहकों की भीड़ पहले ही अधिक होती है, ऊपर से ठेले और दुकानें लग जाने के कारण रास्ता संकरा हो जाता है। इससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत होती है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है।

राहगीरों का कहना है कि कई बार जाम इतना गंभीर हो जाता है कि एंबुलेंस और स्कूल वाहन भी फंसे रह जाते हैं। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बैंक के सामने ठेले हटवाए जाएं और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु कराया जाए।