बोले राहुल: हमें जंजीरों में बंधे शेर नहीं चाहिए, गुजरात कांग्रेस में बड़े बदलाव की सम्भावना
अहमदाबाद।
तहलका 24×7
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है।अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के वर्कर्स डायलॉग प्रोग्राम में राहुल ने कहाकि गुजरात की जनता बदलाव चाहती है।लइस दौरान राहुल गांधी कांग्रेस लीडरशिप की जबर्दस्त क्लास लगाते हुए कहा कि गुजरात की पब्लिक कोई बी-टीम नहीं चाहती। राहुल गांधी ने कहाकि इस सम्मेलन में दो तरह के कांग्रेसी बैठे हैं।एक जनता के साथ है और दूसरा जनता से कटे हुए हैं, और उन जनता से कटे नेताओं में कुछ कांग्रेसी, बीजेपी से मिले हुए हैं।

कहा गुजरात की जनता मजबूत और तगड़ा विपक्ष चाहती है। वो बी टीम नहीं चाहती। इसके लिए मेरी जिम्मेदारी पार्टी के भीतर के इन दो ग्रुप्स को फिल्टर करने की है, और हम ये करेंगे। इसके लिए ऐसे नेताओं को पार्टी से निकालना पड़ा, तो निकालेंगे।राहुल ने कहा हमारे पास बब्बर शेर हैं। मगर उनके पीछे से चेन लगी हुई है।सब पीछे से बंधे हुए हैं। राहुल ने अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के वर्कर्स डायलॉग प्रोग्राम में खुले मन से कांग्रेसियों को ये संदेश दे दिया कि उन्हें बीजेपी की बी टीम नहीं चाहिए।

इसको लेकर वो सर्जरी करने को भी तैयार हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके लिए पार्टी में फिल्टर लगाकर उन कांग्रेसियों को संगठन की बागडोर देनी होगी, जिनके दिलों में कांग्रेस की विचारधारा बसती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे लोगों की जरूरत नहीं जो पार्टी में रहकर बीजेपी के लिए काम करते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस काम को पूरा करने के लिए वो उन नेताओं के खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे, जो पार्टी में रहकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा गुजरात की जनता, व्यापारी, किसान, मजदूर, छात्र सभी राज्य में मजबूत विपक्ष चाहते हैं। ये लोग गुजरात में बी टीम नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिम्मेदारी इन दो ग्रुप को अलग कर दूं। इसके लिए कुछ लोगों को पार्टी से बाहर निकालना पड़े तो निकाला जाएगा। कांग्रेस के वर्कर्स डायलॉग प्रोग्राम में राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हर हाल में जनता से जुड़ना पड़ेगा। तभी जनता यकीन करेगी, और कांग्रेस मजबूत होगी।लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जोर देकर कहाकि हमारे वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के दिल में कांग्रेस होनी चाहिए। ऐसे ही लोगों के हाथ में संगठन की बागडोर होनी चाहिए। उन्होने कहाकि हम जैसे ही ये काम करेंगे, गुजरात की जनता हमारे संगठन से जुड़ेगी।








