22.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025

ब्लॉक में बनेगा अत्याधुनिक हाल, विधायक ने किया भूमि पूजन

ब्लॉक में बनेगा अत्याधुनिक हाल, विधायक ने किया भूमि पूजन

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
              पिंडरा ब्लॉक परिसर में दो करोड़ रुपए से अधिक की लागत से अत्याधुनिक मीटिंग हाल बनेगा।जिसका शनिवार को विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने भूमि पूजन किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पूरे विकास खण्ड से किसान, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ ग्रामीणों का आवागमन ब्लाक में लगा रहता है।
लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मीटिंग हाल का निर्माण दो करोड़ 21 लाख रुपये की धनराशि ग्रामीण अभियंत्रण सेवा वाराणसी को अवमुक्त की जा चुकी है। वहीं नेशनल इंटर कालेज पिण्डरा में एम पैक्स सदस्यता का शुभारंभ भी विधायक श्री सिंह ने किया। जिसमें 1000 हजार ग्रामीणों के सदस्यता का लक्ष्य रखा गया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को बीज के किट का वितरण किया गया।
शिलान्यास के दौरान एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, बीडीओ देवेंद्र सिंह,  पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्रनाथ सिंह, जिला महामंत्री जेपी दुबे, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिलामंत्री फौजदार शर्मा, रतन सिंह, संतोष सिंह, दिनेश सिंह, जगदीश गुप्ता, प्रधान संदीप सिंह, संजय पाण्डेय, उमेश सिंह, राजकुमार राजभर, आशीष सिंह, विकास सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण व किसान रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

विजय विद्यार्थी की रिहाई पर उमड़ा हुजूम

विजय विद्यार्थी की रिहाई पर उमड़ा हुजूम # समर्थकों ने फूल मालाओं से किया स्वागत, बोले न्यायपालिका पर पूरा भरोसा खेतासराय,...

More Articles Like This