भीषण हादसा: नहर में पलटी बोलेरो, 11 लोगों की मौत
गोंडा।
तहलका 24×7
पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे 15 श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में पलट गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी रही। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मृतकों को परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।जानकारी के मुताबिक गोंडा जिले में इटियाथोक थानान्तर्गत बेलवा बहुता मजरा रेहरा में एक बड़ा हादसा हुआ। मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से खरगूपुर के पृथ्वी नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए बोलेरो कार से 15 लोग जा रहे थे।

अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। रास्ते में जा रहे राहगीरों ने सरयू नहर में कार को डूबता देख पुलिस और स्थानीय लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंची इटियाथोक थाने की पुलिस ने मृतकों के शवों बाहर निकलवाया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया,
घायलों को अस्पताल भेजा गया।

बताया जा रहा है कार में कुल 15 लोग सवार थे।पुलिस शवों की शिनाख्त में जुट गई है। अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को निकलवाने में जुटी रही।