मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों की पसंद बीएड, साढ़े चार हजार सीट के लिए 48 हजार पंजियन
भोपाल। 
तहलका 24×7 
              प्रदेश के 660 बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए अंतिम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के नौ पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक बीएड पाठ्यक्रम को विद्यार्थी पसंद कर रहे हैं।अंतिम चरण में बीएड के लिए ही सबसे अधिक आवेदन आए हैं।

बीएड की खाली साढ़े चार हजार सीटों पर प्रवेश लेने करीब 48 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।बीएड सहित अन्य पाठ्यक्रमों की खाली सीटों को भरने के लिए 31 अगस्त तक प्रक्रिया चलेगी। विद्यार्थियों में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की संख्या काफी अधिक है। वहीं एनसीटीई के अन्य पाठ्यक्रमों की आधे से अधिक सीटें खाली है।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा खाली सीटों पर प्रवेश देने के लिए अतिरिक्त राउंड की काउंसलिंग कराई जा रही है। इस चरण में सभी नौ पाठ्यक्रम में करीब 50 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। इसमें 48 हजार से अधिक बीएड की सीटों पर प्रवेश लेने के लिए की गई है।

विभाग द्वारा खाली सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीयन, सत्यापन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया समाप्त हुई। मेरिट सूची जारी होगी और 29 अगस्त को सभी रिक्त सीटों पर आवंटन जारी किया जाएगा। विद्यार्थी आवंटित कालेज में 31 अगस्त तक शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकेंगे। इसके बाद एक सितंबर तक विद्यार्थियों से टीसी सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने होंगे।

                                    






