मनबढ़ पड़ोसियों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा, की छेड़खानी
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के मजडीहा गांव में दबंगों ने पड़ोसी के घर में घुसकर मारा पीटा और औरतों के साथ छेड़खानी की। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया था।मजडीहा निवासी मोहम्मद मुकीम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके घर के सामने कुआं है।

मुकीम का भाई सलीम कुएं से पानी खेत में ले जाने के लिए टैंकर लाया था। इसी से नाराज होकर पड़ोसी अरसलान, मुदस्सिर, अयान, रेयान पुत्रगण मिस्टर ने उसके घर पर ईंट पत्थरों से हमला बोल दिया और दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए। आरोप है कि मुकीम की मां को पीटा गया, जिसके चलते वो बेहोश हो गईं।

इसके अलावा औरतों के कपड़े फाड़ दिए गए और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने एंबुलेंस को फोनकर बुलाया और अपनी बेहोश मां को लेकर सीएचसी पहुंचा। यहां बगैर पुलिसिया कार्रवाई के मेडिकल करने से चिकित्सकों ने मना कर दिया। मुकीम ने प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह को तहरीर देकर न्याय की मांग की है।