मरे हुए व्यक्ति का डॉक्टर कर रहा था इलाज!
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
नगर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बीते दिनों सड़क हादसे में शुभम निषाद नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था, इलाज के दौरान शुभम की 3 दिन पहले मौत हो गई। मौत की बात तीन दिन बाद परिजनों को डॉक्टर द्वारा बताया गया। मौत की खबर सुनते ही परिजन डॉक्टर के ऊपर लापरवाही आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया, डॉक्टर के स्टाफ द्वारा बॉडी न देने की शिकायत डीएम व एसपी से की।

पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज स्थित एक निजी अस्पताल में जफराबाद निवासी शुभम निषाद को 10 दिन पहले एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर भर्ती कराया गया था। ईलाज के दौरान शुभम की तीन दिन पहले ही आईसीयू में मौत हो चुकी थी। आरोप है कि डॉक्टर द्वारा धोखे में रखकर तीन दिन तक ईलाज किया और परिजनों को तीन बाद बताया कि शुभम की मौत हो चुकी है।

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दर्जनो की संख्या में महिला व पुरुष अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर के ऊपर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
