मर्ज किए गए विद्यालय की बहाली पर छाई खुशी
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
कम संख्या वाले स्कूलों को मर्ज किए जाने की कार्रवाई के तहत मर्ज हुए शिक्षा क्षेत्र के भेला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की बहाली पर बच्चों और गुरुजनों समेत अभिभावकों में खुशिया छा गई। उक्त निर्णय दूरी के आधार पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के अनुमोदन के बाद छात्रहित को देखते हुए लिया गया।
गौरतलब हो कि विगत 28 जून के आदेश के क्रम में उक्त विद्यालय को शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बसौली में मर्ज कर दिया गया था।

जिसके चलते दूरी बढ़ जाने के कारण नौनिहालों की शिक्षा प्रभावित हो रही थी। अगस्त माह में जारी महानिदेशक बेसिक स्कूली शिक्षा के आदेश की कड़ी में खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह की जांच आख्या के आधार पर उक्त विद्यालय के मर्ज किए जाने के निर्णय का निरस्तीकरण का फैसला जिला अधिकारी जौनपुर डॉ.दिनेश चन्द्र के अनुमोदन के बाद लिया गया। बहाली के बाद मर्ज किए गए विद्यालय में बच्चों की चहलकदमी ने विद्यालय की रौनक बढ़ा दी। बच्चों और गुरजनों समेत अभिभावकों में खुशी छा गई। लोगों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया।







