महिला सिपाहियों और चिकित्सकों से बंधवाई राखी
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने अनोखी पहल की। रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में संस्था के सदस्यों ने कोतवाली, रेलवे स्टेशन पर कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत महिला चिकित्सकों व कर्मियों से राखी बंधवाई और एक दूसरे की रक्षा और सहयोग करने का वचन दिया। इस मौके पर राखी बांधने वाली बहनों को उपहार भी दिया।

लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने कहा कि रक्षा बंधन प्रेम और रिश्तों के अटूट बंधन को दर्शाने वाला पर्व है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य उन बहनों का भी ध्यान रखने का था, जो अपने घरों से दूर पुलिस और रेलवे पुलिस विभाग में हमारी रक्षा की जिम्मेदारी निभा रही हैं। संस्था के सदस्यों ने कोतवाली और रेलवे पुलिस बल में कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों से राखी बंधवाई। थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों को उपहार भी दिया गया। थानाध्यक्ष ने संस्था की इस पहल को पुनीत और प्रेरणादायी बताया।

इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जूझने वाली चिकित्सा कर्मियों से भी संस्था के सदस्यों ने राखी बंधवाई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी ने कहा कि एक दूसरे की रक्षा एवं सहयोग का वचन देना और जीवन पर्यंत उसे निभाना ही रक्षा बंधन त्योहार का उद्देश्य है। उन्होंने संस्था को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम संयोजक चंदन त्रिपाठी में सभी का आभार जताया।कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, मनोज पांडेय, डॉ. तारिक शेख, अनिमेष अग्रहरि, रविकांत जायसवाल, मनीष श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता रोमिल, पवन साहू और शिम प्रकाश अग्रहरि सिंपू आदि मौजूद रहे।