मां ने मासूम बेटी संग ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
# मीट बनाने को लेकर पति-पत्नी में हुई तकरार के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र के मानीकला हाल्ट के पास मंगलवार की सुबह एक मां ने अपने दो वर्ष की बेटी संग ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव निवासी सचिन बिंद की तीन साल पहले मानीकला के रामधारी बिंद की पुत्री परमशीला के साथ शादी हुई थी।

सचिन की यह दूसरी शादी थी। जुड़वां बच्चे पैदा होने के बाद पहली पत्नी की मौत हो गई। शादी के एक वर्ष बाद इससे एक पुत्री पैदा हुई। माता पिता ने उसका नाम रंजना रखा। सचिन रोजी रोटी के मुंबई रहता है। सप्ताह पहले मुंबई से घर आया था। सोमवार की रात मीट बनाने को लेकर पति पत्नी में तकरार हो गई। सुबह होने पर पत्नी अपनी दो वर्षीय बेटी को लेकर मायके जाने को घर से निकली थी। घर से कुछ दूरी पर मानीकला हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर मां बेटी की क्षत-विक्षत लाश मिली।

घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौक़े पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही।