माता पिता की स्मृति पर हुआ कम्बल वितरण
पिंडरा, जौनपुर।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
ग्राम पंचायत गजोखर में समाजसेवी रविन्द्रनाथ सिंह ने अपनी माता स्व. प्रभावती देवी व पिता स्व. आतप नारायण सिंह के स्मृति पर असहाय वृद्ध महिला व पुरुषों को कम्बल वितरित किया।इस दौरान देवजी, खालिसपुर, बढ़ौना हीरामनपुर, नदोय के 301 असहाय व वृद्ध को कम्बल वितरण हुआ।

इस दौरान आयोजित गोष्ठी में क्षेत्र के सभ्रान्त लोगों ने कहाकि परोकार ही पुण्य कार्य है, दूसरे को कष्ट देना ही पाप है। जो सामर्थ्यवान हो उसे जन कल्याण का कार्य करना चाहिए। यह कार्य, परिवार विगत कई वर्षो से कर रहा जिससे समाज का भला हो।

गोष्ठी में प्रभात सिह मिंटू, सुधीर सिंह, जीत नारायण सिंह, गिरीश मिश्रा, शशिकान्त पाण्डेय, अशोक सिंह, गोपाल जी यादव, ओंकार राय समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।








