33.1 C
Delhi
Sunday, October 5, 2025

मालवाहक के चालक की सिर और सीने में गोली मारकर हत्या से हड़कंप

मालवाहक के चालक की सिर और सीने में गोली मारकर हत्या से हड़कंप                                 

वाराणसी। 
तहलका 24×7 
              जिले के सुदामापुर खोजवा में गुरुवार देर रात मालवाहक के चालक सुरेश राजभर (33) के सिर और सीने में गोली मार कर बदमाशों ने हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया।पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने में .32 बोर के असलहे का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल वारदात की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस को वारदात में सुरेश के पांच दोस्तों पर ही शक है। संदिग्ध गतिविधियों वाले इलाके के पांच युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर खोजवा का रहने वाला सुरेश राजभर छोटा मालवाहक चलाता था। परिजनों के अनुसार वह रोजाना काम से खाली होने के बाद मुहल्ले में ही अपने चार से पांच दोस्तों के साथ बैठ कर बातचीत करता था।
रात में भी वह अपने उन्हीं दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। उसी दौरान दोस्तों से उसकी कहासुनी हुई और हाथापाई होने लगी तो वह अपने घर की गली की ओर भागा। घर से चंद कदम की दूरी पर सुरेश अपनी गली में पहुंचा होगा, तभी तीन राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी। मुहल्ले के लोग घर से बाहर निकले तो सुरेश के दोस्त मौके पर नहीं थे और वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था।
आनन-फानन उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार प्रथमदृष्टया यह प्रतीत हुआ है कि सुरेश के सिर में दाएं तरफ और सीने के बीचोंबीच गोली मार कर उसकी हत्या की गई है। दो बेटियों और एक बेटे के पिता सुरेश की हत्या के बाद पत्नी रंजना और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस इलाके के 100 मीटर के दायरे के सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल कर उसके दोस्तों को चिन्हित कर उनकी तलाश कर रही है।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल बताते हैं कि युवक की हत्या का आरोप उसके पांच दोस्तों पर ही लगा है। वह आखिरी बार उन्हीं के साथ देखा गया था। फिलहाल उसके दोस्त घर छोड़ कर भागे हुए हैं। घटना की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस की चार टीम घटना के खुलासे के लिए गठित की गई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप दरभंगा। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This