12.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025

मिर्जापुर : “समावेशी कक्षाओं का पोषण” विषय पर वेबिनार आयोजित

मिर्जापुर : “समावेशी कक्षाओं का पोषण” विषय पर वेबिनार आयोजित

मिर्जापुर।
तहलका 24×7
               स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे शिक्षक पर्व- 2021 कार्यक्रम में *”Nurturing Inclusive Classrooms” (समावेशी कक्षाओं का पोषण) विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशर्फीलाल ने किया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता कोटा राजस्थान के वर्धमान महावीर ओपन युनिवर्सिटी के शिक्षा शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पतंजलि मिश्रा ने जाति, धर्म, लिंग, विकलांगता के आधार पर पिछड़े बच्चों को किस तरीके से एक ही कक्षा में बिना भेद-भाव के समायोजित किया जायें इस पर प्रकाश डाला।

डॉ मिश्रा ने पुराने और नए किताबों के उदाहरण को लेकर समावेशी शिक्षा को समझाया कि किस तरीके से समय के हिसाब से समावेशी शिक्षा आगे बढ़ रहा है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ अशर्फी लाल ने समावेशी शिक्षा विकास को रेखांकित किया। वेबिनार कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ सत्येन्द्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा कार्यक्रम के संयोजक डॉ सूबेदार यादव ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर शिक्षक पर्व कार्यक्रम की संयोजिका डॉ शेफालिका राय और सह संयोजिका डॉक्टर सोनिया यादव सहित महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ राम निहोर, डॉ माधवी शुक्ला, डॉ चंदन साहू, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ कुसुम लता, डॉ नलिनी सिंह, डॉ देव, डॉ राजेश, डॉ रजनीश, डॉ राजेंद्र, डॉ दीप नारायण, डॉ वकार, डॉ भास्कर, डॉ अरविंद, डॉ गुरुप्रसाद, डॉ अवधेश, डॉ संकटा, डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ शैलेंद्र, डॉ अदिति सिंह, डॉ शिखा, डॉ मंजुला, डॉ चंदन, डॉ राज किशोर तथा समस्त छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7              क्षेत्र...

More Articles Like This