मिशन शक्ति: केडी इण्टर कॉलेज में चलाया गया जागरुकता अभियान
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
मिशन शक्ति के अंतर्गत मंगलवार को केडी इण्टर कॉलेज में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई, जिनमें साइबर हेल्पलाइन 1930, आपातकालीन पुलिस सेवा 112, एंबुलेंस सेवा 108, वूमेन हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090 तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 शामिल हैं।

महिला आरक्षी नेहा यादव, उप निरीक्षक कृपाशंकर यादव ने छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की, उन्हें मिशन शक्ति के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं सजग बनाने पर जोर दिया गया ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में सही समय पर उचित सहायता प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक डॉ. नीरज सोनी ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा व जागरूकता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।इस मौके पर प्रधानाचार्या नीतू सेठ, प्रेमलता, गरिमा यादव, सीमा, रंजना, मधु यादव सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।







