युवक पोखरे में डूबा, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं मिला शव
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के खरौना निवासी राजू राजभर पुत्र लालचंद शुक्रवार सुबह 7 बजे नटौली स्थित साव के पोखरे में डूब गया। तलाश में लगी पुलिस और गोताखोरों की कड़ी मशक्तत के बाद भी उसे निकाला नहीं जा सका।जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 7 बजे वह नशे की हालत में पोखरे पर पहुंचा और नहाने के लिए पानी में उतर गया। इसी दौरान तालाब के किनारे जमा गाढ़ापाट में उसका पैर फंस गया, जिससे वह बाहर नहीं निकल सका और डूबने लगा।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक किरण कुमार सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने पिल्किछा से गोताखोरों को बुलाया। लेकिन घंटों की तलाश के बावजूद युवक का कोई पता नहीं चल सका। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस और गोताखोरों की टीम तलाशी अभियान में जुटी हुई है।








