राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोंधी खण्ड द्वारा केडी इंटर कॉलेज में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. सुभाष सिंह जिला संघचालक जौनपुर रहे।सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि युवा वही होता है जिसके हाथों में शक्ति, भीतर ज्वाला और विचारों में हवा की तरह वेग हो।

वही युवा समाज को नई दिशा देने की क्षमता रखता है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिपादित पंच परिवर्तन विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अंतर्गत कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्व-जागरण, नागरिक कर्तव्य जैसे विषयों पर विचार रखे।

उन्होंने कहा कि यदि युवा इन मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात कर लें तो एक सशक्त, संगठित, संस्कारित समाज का निर्माण संभव है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने युवाओं को अनुशासन, सेवा, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व से अवगत कराया। सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध जागृत करना एवं सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रेरित करना रहा।

इस अवसर पर सर्वेश, संतोष, अखिलेश, वीरेंद्र पाण्डेय, अशोक कुमार, काशीनाथ, हृदयनारायण, प्रदुम्न, अमित, आशीष, उमेश, उपेन्द्र, डॉ. नीरज सोनी, रूपेश गुप्ता सहित अनेक स्वयंसेवक एवं गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया।








