17.1 C
Delhi
Saturday, November 22, 2025

रेल फाटक 62ए पर अंडरग्राउंड सब-वे निर्माण की मांग

रेल फाटक 62ए पर अंडरग्राउंड सब-वे निर्माण की मांग

# सांसद को पत्र सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की अपील

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
               कस्बे के व्यस्त रेल फाटक 62ए पर होने वाली लगातार जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अंडरग्राउंड सब-वे निर्माण की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ता ओपी सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा चल रहे प्रयासों के बीच डीएसएचआरडी मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष प्रशांत अग्रहरि ने सांसद बाबू सिंह कुशवाहा को पत्र सौंपकर तत्काल पहल की अपील की है।
पत्र में बताया गया कि 10 जनवरी 2019 को सब-वे प्रस्ताव चेयरमैन रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। इसके जवाब में उत्तर रेलवे, नई दिल्ली के इंजीनियरिंग विभाग ने 9 मई 2019 को स्पष्ट किया था कि यदि राज्य सरकार 50 प्रतिशत लागत वहन करने का आश्वासन दे तो निर्माण कार्य संभव है। राज्य और केंद्र के बीच समन्वय न होने से मामला वर्षों से लंबित है।
प्रशांत अग्रहरि ने कहा कि रेल फाटक 62ए पर सुबह से शाम तक भारी जाम लगता है, जिससे एंबुलेंस, मरीज, स्कूली बच्चे और आमजन को घंटों परेशानी होती है। उनका कहना है कि सब-वे बनने से न सिर्फ जाम की समस्या खत्म होगी बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। उन्होंने सांसद से अनुरोध किया कि मामले को प्राथमिकता देते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाएं, ताकि जल्द कार्रवाई सुनिश्चित हो सके और क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This