लखनऊ-बलिया स्टेट हाईवे बनेगा फोरलेन
# टोल टैक्स से लागत वसूली पर होमवर्क जारी
लखनऊ।
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण लखनऊ-बलिया हाईवे को जल्द ही फोरलेन में तब्दील करेगा। मार्ग को फोरलेन और सिक्स लेन में तब्दील करने पर टोल-टैक्स के जरिए निर्माण लागत की वसूल हो पाएगी या नहीं इस पर उपशा होमवर्क में जुटा हुआ है।अभी तक इस मार्ग की चौड़ाई सात मीटर है। लखनऊ-बलिया राज्य राजमार्ग पहले करीब 441 किमी दूरी में फैला था। जो कि लखनऊ से होकर बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ समेत जनपदों को जोड़ता है।

इस मार्ग का ज्यादातर भाग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) करीब 366 किमी ले चुका है। अब यह मार्ग अमहट से सूरापुर तक 45 और जौनपुर जिले के शाहगंज तक 75 किमी की दूरी में बचा हुआ है। जिले के राज्य राजमार्ग भाग के रखरखाव की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड देख रहा है। इस मार्ग को फोरलेन व सिक्स लेने में तब्दील करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण ने इस सड़क को अपने कार्य क्षेत्र में ले लिया है।

लेकिन मार्ग को फोरलेन व सिक्स लेन में तब्डील करने से पहले उसका परीक्षण भी करवा रहा है। अगर प्राधिकरण की ओर से मार्ग को फोरलेन में तब्दील किया जाता है तो उसके बाद मार्ग से संचालित वाहनों से सड़क निर्माण की लागत टोल प्लाजा के जरिए वसूली हो पाएगी कि निर्माण लागत भी फंस जाएगी। फोरलेन व सिक्सलेन निर्माण कराने को लेकर तकनीकी जांच के लिए टेंडर भी करा दिया है। जनवरी माह में सड़क का परीक्षण होना है।

उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के महाप्रबंधक प्रशासन श्रीनिवास त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ-बलिया हाईवे पर फोरलेन व सिक्स लेन सड़क निर्माण कराने से पहले उसके यातायात लोड का टेंडर निकाल कर परीक्षण कराया जा रहा है। जिसमें यह देखा जाएगा कि मार्ग के निर्माण की लागत टोलप्लाजा से निकल पाएगी या नहीं, इस पर मंथन किया जा रहा है।








