30.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025

लखीमपुर खीरी वीभत्स हिंसा काण्ड में बड़ी खबर…

लखीमपुर खीरी वीभत्स हिंसा काण्ड में बड़ी खबर…

# किसानों को कुचलने वाली गाड़ियों के काफिले में मौजूद था आशीष मिश्रा, भागा नेपाल

# आशीष के साथ फार्च्यूनर कार में लखनऊ का अंकित दास भी था, उसी ने चलाई थी गोली

# सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी मामले में सुनवाई

लखनऊ।
विजय आनंद वर्मा
तहलका 24×7
                  लखीमपुर के तिकुनिया में रविवार को किसानों को गाड़ियों से कुचलकर मारे जाने की लोमहर्षक घटना में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा “टेनी” का बेटा आशीष मिश्रा “मोनू भैया” उस दिन उन गाड़ियों के काफिले में मौजूद था, जिनसे किसानों को कुचला गया था। सूत्रों के हवाले से मिल रहीं खबरों में यह बात सामने आ रही है कि आशीष मिश्रा थार जीप के पीछे चल रही फार्च्यूनर कार में मौजूद था और उसी कार में उसके साथ पूर्व सांसद/केंद्रीय मंत्री स्व. अखिलेश दास का लखनऊ निवासी भतीजा अंकित दास भी मौजूद था। सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि अंकित दास ने पिस्टल से हवा में फायर भी किए थे ! एफआईआर में अब अंकित दास का भी नाम बढ़ाए जाने की कवायद की जा रही है।
इस युवक ने बताया था कि भैया भी गाड़ी में थे

इस मामले में एक और बड़ी खबर ये है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का नामजद आरोपी बेटा आशीष मिश्रा नेपाल भाग गया है ? उसकी आखिरी लोकेशन नेपाल के पास मिलने की बात कही जा रही है। आशीष मिश्रा को आज पुलिस ने बयान देने के लिए बुलाया था जो खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंचा था। बताते चलें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई शुरू होने के बाद पुलिस ने कल ही लखीमपुर स्थित केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के आवास पर आशीष मिश्रा को बयान देने के लिए नोटिस चस्पा किया था।
हैरानी की बात है कि अभी तक आशीष मिश्रा व उसके पिता अजय मिश्रा न्यूज चैनलों पर जोर-शोर से कह रहे थे, दावा कर रहे थे कि किसानों को कुचलने वाली गाड़ियों में आशीष मिश्रा नहीं था। वहीं राज्य सरकार एवं भाजपा नेताओं की ओर से भी लगातार दावा किया जा रहा है कि किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा। अब आशीष मिश्रा के गाड़ी में मौजूद होने एवं उसके नेपाल भागने की खबरों से विपक्ष को सरकार को घेरने का एक और बड़ा मौका मिल गया है। वहीं सुपारी कोर्ट में आज दोपहर फिर इस मामले में सुनवाई होगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This