35.1 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

लायंस क्लब क्षितिज के तत्वावधान में किया गया पौधरोपण 

लायंस क्लब क्षितिज के तत्वावधान में किया गया पौधरोपण 

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7
               लायंस क्लब क्षितिज के सदस्यों द्वारा ‘प्रकृति को बचाने के एकमात्र विकल्प वृक्षारोपण’ नारे को चरितार्थ करते हुए बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम उर्दू बाजार स्थित महादेव शक्ति धाम रामलीला मैदान चौराहा में अशोक, आम, पीपल, नीम, मौलश्री, बरगद आदि के छायादार सहित आर्नामेंटल प्लांट्स के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही पुराने वृक्षों की देखभाल की गई जिसमे सभी लायन साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ज़ोन चेयरपर्सन लायन विष्णू सहाय ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं और वायुमंडल में फैले प्रदूषण को कम करें जिससे हमें सांस लेने के लिए शुद्ध वायु मिल सके। लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष लायन धर्मेन्द्र सेठ ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि हमें संकल्प लेना है कि हम धरती की हरियाली को बढ़ाएंगे।
संस्थपाक अध्यक्ष लायन शशांक सिंह रानू ने अपील किया कि हमें पेड़ लगाकर धरती को हरा-भरा करना है। इस अवसर पर जयकृष्णा साहू, विनय बरौतिया, अतुल सिंह, देव आनन्द, संजय बैंकर, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डा. सतीश सिंह, सर्वेश गुप्ता, हाफिज शाह, रत्नेश आदि उपस्थित रहे। अन्त में संयोजक देवेश ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37422370
Total Visitors
495
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत शाहगंज, जौनपुर। तहलका 24x7                नगर...

More Articles Like This