29.1 C
Delhi
Saturday, October 11, 2025

लायंस क्लब ने विद्यालय में लगाया आरओ प्लांट

लायंस क्लब ने विद्यालय में लगाया आरओ प्लांट

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
               नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने अयोध्या मार्ग स्थित रज्जू भैया सरस्वती विद्या मंदिर को शुद्ध एवं शीतल पेयजल प्लांट की सौगात दी है। अब यहां छात्र छात्राओं को शीतल और आरओ प्लांट का शुद्ध पानी मिलेगा। शनिवार को हुए समारोह में उत्तर प्रदेश शासन के अपर विधि परामर्शी व विशेष सचिव न्याय बीएन रंजन ने आरओ वाटर प्लांट और चिलर का लोकार्पण किया।
संस्था के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि संस्था लोगों की सेवा और उनके स्वास्थ्य को बेहतर करने की दिशा में प्रयासरत है। इसी कड़ी में विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं के लिए आरओ वाटर फिल्टर और चिलर प्लांट की स्थापना की। उन्होंने बताया कि साफ पानी पीने से छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि प्लांट की स्थापना जोन चेयरपर्सन प्रवीण श्रीवास्तव के अथक प्रयासों का प्रतिफल है।
समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुद्ध पेयजल मिलना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी राकेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में शुद्ध पेयजल प्लांट लगाना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक अरुण पांडे व मनोज पांडेय ने सभी का आभार जताया। संचालन रविकांत जायसवाल ने किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश जायसवाल, अर्पित जायसवाल, राम अवतार अग्रहरि, रचित चौरसिया, ज्ञानेंद्र सिंह, मनोज जायसवाल, डॉ. एसएल गुप्ता, सुरेंद्र तिवारी, सतीश गुप्ता, डॉ. रफीक फारुकी, डॉ. देवी प्रसाद पुष्पजीवी, डॉ. तारिक शेख, अंकित गुप्ता रोमिल आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7              ...

More Articles Like This