लायंस क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अध्यापकों को सम्मानित किया। पुराना चौक स्थित उदयन एकेडमी में हुए कार्यक्रम में 10 शिक्षकों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

संस्था के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और शिक्षक उनको सही दिशा दिखाते हैं। हर विद्यार्थी के जीवन में अच्छे शिक्षक का बड़ा महत्व होता है।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम, सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम, सेंट थॉमस इंटर कॉलेज के प्रवक्ता पवन अग्रहरि, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षक संघ के पदाधिकारी अभिषेक सिंह, उदयन एकेडमी की प्रधानाचार्य संगीता जायसवाल, सेंट जेवियर स्कूल के शिक्षक देवेश जायसवाल, अनुपमा अग्रहरि, आशीष अग्रहरि आदि शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी शिक्षकों ने केक काटा और डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन सेलिब्रेट किया।

कार्यक्रम का संचालन चंदन त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम संयोजक सर्वेश चौरसिया ने सभी का आभार ज्ञापित किया।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सतीश गुप्ता, रविकांत जायसवाल, डॉ. अभिषेक रावत, डाॅ. तारिक शेख, अनिमेष अग्रहरि, अंकित गुप्ता रोमिल मौजूद थे।