लुटेरी दुल्हनें नगदी और जेवरात लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी
अलीगढ़।
तहलका 24×7
जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव जदौला का मामला सामने आया है जहां दो बहुओं ने अपने मायके वालों को साथ लाकर अपने ससुरालियों को पहले पीटा और घर में रखे दो लाख रुपए नगदी और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गईं। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के महेशपुर के एक ही परिवार की दो सगी बहनों की शादी अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव जदौला के एक ही परिवार के दोनों सगे भाइयों से दो साल पहले हुई थी, जिसके बाद से आपसी मतभेद चलते यह घटना की गई है।

पीड़ित परिवार ने तहरीर में बताया कि उसके दोनों छोटे भाईयों के ससुराली उनके काम पर जाने के बाद घर पर आए और उनकी मां, बहन और पत्नी के साथ मारपीट करते हुए घर में रखे दो लाख रुपए और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। जब उनके द्वारा फोन पर बात की गई तो जान से मारने की धमकी देते हैं।








