जाम्बिया : लुसाका में हो रही चाट जोन रेस्टोरेंट की प्रशंसा
लुसाका।
स्पेशल डेस्क
तहलका 24×7
चाट जोन के नाम से प्रसिद्ध रेस्टोरेंट जो जाम्बिया देश के एमएस डेल लुसाका में स्थित है जिसकी प्रशंसा लोगों के जुबां पर है। इस रेस्टोरेंट में भारतीय लोगों के लिए विशेष नाश्ता और खाने की सुविधा उपलब्ध है जहां पर लोग ऑर्डर बुकिंग, टेक अवे के अलावा सपरिवार लोग खाना खाने आते है जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है।वहीं इस जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के युवा पत्रकार जय प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों द्वारा किए गए प्रशंसा को देखा तो अचंभित रह गये कि छोटे से स्थान मे बड़ा धमाका चाट जोन का तो उन्होंने रेस्टोरेंट के मालिक हितेश पटेल जो गुजरात के मूल निवासी हैं।









