लेनदेन के विवाद में अधिवक्ता के भाई की गोली मारकर हत्या
बरेली।
तहलका 24×7
जिले के फरीदपुर क्षेत्र के नवादा बिलसंडी में सरेराह अधिवक्ता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई।इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान योगेश यादव (21) के रुप में हुई। योगेश अधिवक्ता मनोज यादव के छोटे भाई थे।मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है,जबकि तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।बताते हैं कि हमलावर घात लगाकर बैठे थे।योगेश को घेरा और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

गोली लगते ही योगेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके की ओर दौड़े, घायल योगेश को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वारदात की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह और थाना प्रभारी चमन सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी शुरु कर दी। साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

गांव के लोगों ने बताया कि वकील धीरेन्द्र ने ग्राम प्रधान रहीस के भाई राम अवतार के बेटे पीके के आधार कार्ड से लोन पर मोबाइल खरीदा था।वह किश्त नहीं जमा कर रहा था।पीके ने उसे पैसे जमा करने को कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया।इसी रंजिश में पीके ने अपने साथियों के साथ मिलकर धीरेन्द्र को मारने के लिए गोली चलाई, लेकिन गोली उसके भाई को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।हालांकि पुलिस अभी छानबीन में लगी है।परिवार के लोगों से भी जानकारी ले रही है।

थाना अध्यक्ष चमन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। वहीं एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि सुमित, राम खिलाड़ी और पीके पर हमले का आरोप है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की तलाश में तीन टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।








