12.1 C
Delhi
Tuesday, January 13, 2026

लोन की किस्त ना चुकाने पर फाइनेंस कर्मी उठा ले गए घर का राशन

लोन की किस्त ना चुकाने पर फाइनेंस कर्मी उठा ले गए घर का राशन

देवरिया। 
तहलका 24×7
                   जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लोन की किस्त नहीं जमा करने पर माईक्रो फाइनेंस के कर्मचारी घर मे रखा हुआ खाने का राशन ही उठा कर ले गए। जिसके चलते पीड़िता परिवार ने थाना एकौना में तहरीर देकर फाइनेंस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामला रूद्रपुर तहसील के थाना एकौना क्षेत्र के ग्राम बैदा का है। यहां के रहने वाले दुर्गा पासवान के चार बेटे है और सभी अलग-अलग अपना परिवार लेकर रहते है। दुर्गा की पत्नी नहीं है और यह भी अकेले ही खेती व मजदूरी कर खुद खाना बनाकर जीवन यापन करते हैं। इनके छोटा बेटा इंद्रजीत चेन्नई में पेंटिंग का काम करता है और इसकी पत्नी यानी दुर्गा की बहू अर्चना कभी मायके तो कभी ससुराल में रहती है।
बहु अर्चना ने माईक्रो फाइनेंस कम्पनी से 45 हज़ार रुपये का लगभग छह महीने पहले लोन लिया था। जिसका पांचवा क़िस्त लेने के लिए फाइनेंस कर्मी निर्धारित तिथि 7 जुलाई को अर्चना के गांव यानी उसके ससुराल बैदा गांव में पंहुचे तो वह नहीं मिली। उसके ससुर दुर्गा पासवान जो अपनी बहू से अलग रहते हैं। फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी उन पर ही दबाव बनने लगे कि 2400 रुपए की क़िस्त वह जमा करें। दुर्गा पासवान ने जब पैसे नहीं होने की बात कही तो फाइनेंस कर्मी राशन बेचकर पैसे मांगने लगे। इस पर गरीब लाचार दुर्गा ने उन्हें कहा कि वे बेचने नहीं जाएंगे जिस पर फाइनेंस कर्मी कमरा का ताला खुलवाकर राशन में दो बोरी गेहूं और सरसों लेकर चले गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसके बाद पीड़ित परिवार ने लिखित शिकायत थाना एकौना में दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले पर देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कुछ लोगों द्वारा कंपनी द्वारा दिए गए लोन के बदले में क़िस्त नहीं दिए जाने के बदले में उन लोगों द्वारा घर का अनाज ले जाने के आरोप लगाये गए हैं। इसमें सर्किल ऑफिसर द्वारा एक विस्तृत जांच का आदेश दिया गया है। इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

राष्ट्रीय युवा दिवस पर 501 कंबल वितरित

राष्ट्रीय युवा दिवस पर 501 कंबल वितरित # स्वामी विवेकानंद जयंती पर हुआ भव्य आयोजन अखण्ड नगर, सुल्तानपुर। दीपक जायसवाल  तहलका 24x7    ...

More Articles Like This