12.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025

लोन के लिए मां-बाप ने बच्चे को ही बेच दिया, कलयुगी मामा ने कराया सौदा

लोन के लिए मां-बाप ने बच्चे को ही बेच दिया, कलयुगी मामा ने कराया सौदा

अररिया। 
तहलका 24×7 
              बिहार प्रांत के अररिया जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जो मानवता को शर्मसार करने वाला है। घटना को जानकर लोगों के होश उड़ गये है।बताते चलें कि यहां एक मजदूर परिवार ने अपने बच्चों को पालने के लिए फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। लोन की किस्तें नहीं भरने पर फाइनेंस कंपनी का एजेंट उन्हें धमकी देने लगा, जिससे परिवार डर गया।
डरे-सहमे माता-पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे को नौ हजार रुपये में बेच दिया। बच्चे का सौदा किसी और ने नहीं बल्कि उसके सगे मामा ने कराया और रकम उसने खुद हड़प ली। मामा ने जिस शख्स को बच्चा बेचा उसने उसका सौदा दो लाख रुपये में बेंगलुरु में कर दिया। जब गांववालों को बच्चे को बेचे जाने की जानकारी हुई तो उन्होंने चंदा कर नौ हजार रुपये बच्चे के मामा को दिए और उसे वापस मांगा। तब वह बच्चा देने में आनाकानी करने लगा।
मामला सोशल मीडिया के जरिए पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने एक संस्था की मदद से बच्चे को बरामद कर लिया।हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामलें में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है। बच्चा अब किसके पास रहेगा यह बाल कल्याण समिति तय करेगी।
बता दें कि बच्चे के पिता हारुन एक दिहाड़ी मजदूर है। जिससे वो बमुश्किल महीने में 3 से 4 हजार रुपये कमा पाता है। बच्चे की मां रेहाना खातून ने माइक्रो फाइनेंस से 50 हजार का लोन लिया था, जिसमें उसने 3 से 4 किस्त जमा की। उसके बाद वह लोन चुकाने में असमर्थ हो गई। परिजन के मुताबिक लोन एजेंट ने लोन न चुका पाने पर जेल भेजने की धमकी दी, जिसके बाद परिवार डर गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7              क्षेत्र...

More Articles Like This