वक्फ बिल के विरोध में विरोध प्रदर्शन, आत्मदाह की कोशिश, शहर में हाई अलर्ट
कानपुर।
तहलका 24×7
कानपुर साउथ के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित मछरिया जामा मस्जिद में वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब एक युवक ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आत्मदाह को टाला। चार प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।घटना के बाद पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

कानपुर में प्रदर्शनकारियों ने नमाज खत्म होते ही वक्फ बिल के खिलाफ हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सड़क पर विरोध शुरू कर दिया। यह विरोध प्रदर्शन जामा मस्जिद के बाहर किया गया। प्रदर्शन के दौरान 19 वर्षीय युवक सैफ ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात पुलिस फोर्स ने समय रहते उसे रोक लिया। पुलिस ने सैफ समेत तीन अन्य युवकों रेहान, समर जिलानी और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आत्मदाह की कोशिश से माहौल बिगड़ सकता था, इसलिए कड़ी कार्रवाई की गई। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी महेश कुमार और एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम ने भारी पुलिस बल के साथ मछरिया क्षेत्र का रूट मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने साफ कर दिया है कि शहर में धारा 144 पहले से ही लागू है और इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पूरे साउथ को अलर्ट पर रखा है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। साथ ही हॉटस्पॉट कहे जाने वाले क्षेत्रों में रूट मार्च किए जा रहे हैं। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए लगातार जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रही है। अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की जा रही है।