विदाई कराने आये पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला
जौनपुर।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदयचंदपुर में अपनी ससुराल पत्नी की विदाई कराने आया एक युवक ने अपनी ही पत्नी पर किसी बात पर हुई अनबन के चलते चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बृहस्पतिवार की सुबह जमाल अंसारी निवासी कमरुद्दीनपुर जौनपुर कोतवाली पत्नी अयात अंसारी की विदाई कराने अपनी ससुराल केराकत कोतवाली के उदयचंदपुर आया हुआ था। विदाई की बात को लेकर ससुराली जनों से उसकी कहासुनी हो गई। इसी विवाद के दौरान ही जमाल अंसारी ने घर में रखे चाकू से अपनी पत्नी अयात पर हमला कर दिया।

परिजनों ने बीचबचाव करते हुए घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले जाकर भर्ती कराया। साथ ही घायल महिला के मायके वालों ने घटना की सूचना थानागद्दी पुलिस चौकी में दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस बाबत चौकी प्रभारी युगल किशोर राय ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।








