विद्यालय में शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में बतौर लिपिक तैनात दुमदुमा गांव निवासी जितेन्द्र बहादुर सिंह बबलू के पिता विश्वनाथ सिंह (85) के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा मृतक के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

इस बाबत जानकारी होने पर जहां समूचा विद्यालय परिवार शोकाकुल हो गया, वहीं प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू के संरक्षण में कार्य दिवस में प्रार्थना स्थल पर शोक सभा का आयोजन हुआ। सभा का नेतृत्व कर रहे प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह ने श्री सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उसे परिवार और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। वहीं प्रबंधक रानू ने दुःख की इस घड़ी में विद्यालय परिवार को मृतक के परिजनों के साथ खड़ा होना बताया।

तत्पश्चात दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान धर्मदेव शर्मा, संतोष सिंह, मनीष दुबे, सन्तोष कुमार, देवेन्द्र, प्रगति सिंह, प्रीती, सोनी समेत अन्य शिक्षक, कर्मचारी व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं। संचालन विनय तिवारी ने किया।








