विद्युत कटौती से परेशान किसान और व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
# पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में बिजली संकट से लोगों में जनाक्रोश
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार को खराब बिजली व्यवस्था के खिलाफ किसानों, व्यापारियों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि 24 घंटे में मुश्किल से 5-6 घंटे ही बिजली मिल रही है, वह भी इतना कम वोल्टेज पर कि सिंचाई और व्यापार दोनों ही ठप हो गए हैं।

ग्रामीण किसानों ने बताया कि बिजली अनुपलब्धता के कारण खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है, जिससे धान की रोपाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। व्यापारियों ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि लगातार बिजली कटौती से दुकानों के पंखे, इन्वर्टर और अन्य जरुरी उपकरण बंद पड़े हैं, ग्राहकों की आवाजाही घट गई है और व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बिजली आधारित छोटे कारोबारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति स्पष्ट करें। लेकिन खबर लिखे जाने तक विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता दिखा।हालात को देखते हुए मौके पर पहुंचे सरपतहां थाना प्रभारी अमित सिंह ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ से फोन पर बात कराई।

बातचीत में एसडीओ ने दो दिन का समय मांगा और भरोसा दिया कि बिजली आपूर्ति जल्द ही सामान्य कर दी जाएगी। थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि यदि दो दिन में स्थिति नहीं सुधरी तो संबंधित अधिकारी खुद मौके पर आकर जवाब देंगे। प्रभारी निरीक्षक के समझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और अपने घर लौट गए।एसडीओ सतीश सिंह ने बताया कि उप केन्द्र पर पांच एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिसमें तेल भरने का कार्य चल रहा है। जल्द ही बिजली व्यवस्था सामान्य हो जायेगी।