13.1 C
Delhi
Wednesday, January 28, 2026

विधायक व एमएलसी ने कालेज में 20 लाख रुपए से हुए कार्यों का किया लोकार्पण

विधायक व एमएलसी ने कालेज में 20 लाख रुपए से हुए कार्यों का किया लोकार्पण

# पीएम व सीएम के आशीर्वाद से हो रहा है विकास कार्य: डॉ अवधेश

# निरन्तर विकास बनेगा इतिहास: धर्मेंद्र राय

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता 
तहलका 24×7
             खालिसपुर स्थित प्रेमबहदुर सिंह इंटर कॉलेज में पिंडरा विधायक डा. अवधेश सिंह व एमएलसी धर्मेंद्र राय का बुधवार को स्वागत पुष्प वर्षा के साथ हुआ। इस दौरान विधायक व एमएलसी निधि से 20 लाख रुपए की लागत से बने छात्र हितकारी कार्यों का उद्घाटन किया।इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ. सिंह ने कहा क्षेत्र की जनता के प्यार और सहयोग तथा पीएम व सीएम के आशीर्वाद से जो विकास कार्य का पहिया चला, वह निरन्तर चलता रहे यही मेरे लिए सम्मान की बात होगी।
उन्होंने पिंडरा विस क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जिक्र किया और कहाकि खालिसपुर में 50 करोड़ की लागत से आरओबी बनना इसका उदाहरण है। वहीं एमएलसी धर्मेंद्र राय ने कहाकि पीएम का संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व मिलना बड़े सम्मान की बात है। जितना विकास वाराणसी का हुआ उतना देश की आजादी के 70 वर्ष बाद भी नही हुआ। 7 वर्ष से जो विकास की रफ़्तार है, वह लगातार चल रही है। पूर्व डीआईजी चन्द्रिका राय ने कहा कि सुदूर गांव के इस विद्यालय के विकास में योगदान देना सौभाग्य की बात है।
इसके पूर्व विधायकद्वय ने विधायक निधि से बने 5 लाख रुपए के एक कक्षीय कमरा,10 लाख की लागत से स्थापित 10 किलोवाट के सोलर प्लांट व 5 लाख की लागत से बने बरामदे का फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायकद्वय के साथ विशिष्ट अतिथि पूर्व डीआईजी चन्द्रिका राय, शिक्षा सेवा चयन आयोग के पूर्व सदस्य हरेंद्र राय, काशी क्षेत्र के मंत्री सुदामा पटेल, प्रधानाचार्य विद्यासागर राय का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा  दीप प्रज्वलन व सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दी। अध्यक्षता प्रबन्धक अमरनाथ शर्मा, स्वागत प्रधानाचार्य जटाशंकर सिंह व संचालन दशरथ प्रजापति व रमेश राम ने किया।इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, प्रवीण राय, गोरखनाथ सिंह, शिवपूजन सिंह, सरमेश सिंह, प्रधान महेश सिंह, राजन सिंह, रमेश सिंह, विजय सिंह समेत अनेक शिक्षक व गणमान्य मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This