विशेष सचिव को राखी बांधकर छात्राओं ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार के निवर्तमान अध्यक्ष व जोन चेयरपर्सन प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में नई आबादी मोहल्ला स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप्र शासन के अपर विधि परामर्शी एवं विशेष सचिव न्याय बीएन रंजन समेत संस्था के पदाधिकारियों ने छात्राओं से राखी बंधवाई और उनकी रक्षा का वचन दिया। इस मौके पर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में समाज के पिछड़े तबके की बच्चियां शिक्षा ग्रहण करती हैं। संस्था से जुड़े लोगों ने उन छात्राओं के हाथों से बनी हुई राखी बंधवाकर उनसे अपनापन प्रदर्शित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विशेष सचिव न्याय ने छात्राओं को लगन से पढ़ाई करने और सफल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्रा प्रशासनिक सेवा में जाना चाहे तो वो हरसंभव मदद करेंगे।

इस मौके पर सभी को वार्डन एकता नीलम ने विद्यालय की शैक्षणिक और आवासीय सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। छात्राओं से उनकी समस्याएं भी पूछी गईं और उन्हें दूर करने का प्रयास करने की बात कही। परिसर में मुख्य अतिथि और सदस्यों ने पौधरोपण भी किया। छात्राओं को वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम संयोजक चंदन त्रिपाठी ने आभार ज्ञापित किया। तत्पश्चात विशेष सचिव श्री रंजन निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव के खुटहन मार्ग स्थित आवास पर पहुंचकर उनकी बीमार माता का हाल भी जाना। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, मनोज पांडेय, पवन साहू, सतीश गुप्ता, अरुण पांडे, राजीव गुप्ता, अंकित गुप्ता रोमिल आदि उपस्थित रहे।