30.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025

जौनपुर : व्यापार मंडल ने इंपिरियस मशीन के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन 

जौनपुर : व्यापार मंडल ने इंपिरियस मशीन के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन 

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7
                नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष​ राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मिलकर डेंगू बीमारी से लोगों को राहत पहुंचाने हेतु इंपिरियस मशीन (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स मशीन) के लिए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि इस समय पूरे जनपद में डेंगू बीमारी का प्रकोप फैला हुआ है। इस बीमारी में काफी मरीजों को प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ रही है परंतु मरीज ज्यादा होने के कारण इसकी कमी महसूस की जा रही है जनहित को ध्यान में रखते हुए व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी ने बताया कि इंपिरियस मशीन से सिंगल डोनर से प्लेटलेस ज्यादा मात्रा में उपलब्ध हो जाता है और मरीजों को बीमारी से त्वरित निदान मिल जाता है।
नगर अध्यक्ष राधेरमण ने जिलाधिकारी से मिलकर बताया कि जनपद में सिर्फ एक प्राइवेट हॉस्पिटल में यह मशीन उपलब्ध है जिसका चार्ज साधारण जनता के लिए दे पाना संभव नहीं हो पा रहा है जिससे मृत्यु की संख्या बढ़ रही है​ जिला अस्पताल में यह मशीन काफी दिनों से उपलब्ध है परंतु इंस्टाल नहीं किया गया है। महामारी को देखते हुए इसको अभिलंब इंस्टाल कराने की आवश्यकता है। आईएमए भवन में यह मशीन उपलब्ध है परंतु अभी तक इसको चलाने का लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ है तो जनहित में लाइसेंस की प्रक्रिया को अभिलंब पूर्ण कराना चाहिए ताकि महामारी का रूप ले रहा डेंगू बीमारी से लोगों को बचाया जा सके।
प्रतिनिधिमंडल में नगर महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरी, महामंत्री उत्तरी मनोज कुमार साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल तथा रविंद्र अग्रहरि, नगर उपाध्यक्ष अमर जौहरी एवं संतोष कुमार साहू, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि, सुधांशु गुप्ता, हफीज शाह, अनिल वर्मा, यशवंत साहू, मोहम्मद फरमान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This