शराब की दुकान पर विवाद में मारपीट, चले ईंट पत्थर
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के आयोध्या मार्ग स्थित कम्पोजिट मदिरा की दुकान पर देर रात सेल्समैन और खरीदार के बीच मारपीट और ईंट पत्थर चले। मामला शराब खरीद का कम और व्यवसायिक अदावत का अधिक बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग पर संचालित मदिरा की दुकान का संचालन अन्य को मिल गया।

आबकारी विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत से देर रात तक शटर के नीचे से शराब की बिक्री जग-जाहिर है। व्यवस्था बदलने के बाद भी दस्तूर पुराना ही चल रहा है। बताते हैं कि पिछले कार्यकाल के दौरान का सेल्समैन रात साढ़े ग्यारह बजे शराब लेने के लिए अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा। रात में शटर के नीचे से बिक्री कर रहे सेल्समैन को अपने साथ दूसरी दुकान पर काम करने का दबाव बनाने लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरु हो गई।

विवाद बढ़ने पर दुकान के अनुज्ञापी भी कुछ लोगों के साथ मौक़े पर पहुंच गए। इस दौरान बात बढ़ने पर मारपीट, और ईंट पत्थर चलने लगे। घटना के बाद मौक़े पर अफरा-तफरी का महौल हो गया। फ़िलहाल घटना की सूचना किसी भी पक्ष के द्वारा न तो पुलिस को दी गई न ही आबकारी विभाग के जिम्मेदारों को।








