शराब ठेके पर मारपीट, तोड़फोड़ एक आरोपी गिरफ्तार
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
बीती रात पुलिस ने शराब ठेके पर मारपीट एवं तोड़फोड़ करने वाले एक आरोपी को दबोच लिया, विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम कलापुर स्थित शराब के ठेके पर मारपीट व तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जांच के दौरान आरोपी विवेक यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी सफीपुर, थाना खेतासराय का नाम प्रकाश में आया। आरोपी के कृत्य से क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना को देखते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।








