शादी का झांसा देकर युवक पर दुष्कर्म का आरोप
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
क्षेत्र के एक गांव की युवती ने दूसरे गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की है। हालांकि कि पुलिस ऐसी कोई भी शिकायत मिलने से इनकार कर रही है।युवती का आरोप है कि आरोपी युवक का उसके घर आना जाना था।

इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने मोबाइल में सारी बातें रिकार्ड कर ली थी। जानकारी होने पर उसने युवती का मोबाइल तोड़ दिया। पीड़िता का आरोप है कि जानबूझकर सभी सबूत नष्ट कर दिए गए ताकि वह अपनी शिकायत सिद्ध न कर सके। युवती का कहना है कि उसने थाने में तहरीर दी है। lथानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि ऐसी कोई तहरीर नही मिली है। प्रार्थना पत्र मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।








