शार्ट सर्किट से लगी आग, नकदी, जेवरात समेत गृहस्थी का सामान खाक
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7. दीपावाली की रात क्षेत्र के रामनगर गांव के एक मकान में शार्ट सर्किट के चलते लगी आग से नकदी और जेवरात समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान लगभग दो लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। बहरहाल तहसील प्रशासन को मामले की जानकारी पीड़ित द्वारा दे दी गई है।बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी वीरेंद्र पाण्डेय सपरिवार रामनगर अर्सिया मार्ग पर घर बनाकर रहते हैं।

दीपावली की रात घर के ऊपरी हिस्से में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने की खबर पाते ही मौके पर लोगों का जमावड़ा सा लग गया और आनन-फानन में विद्युत आपूर्ति बंद कराकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। जब तक लोग आग पर काबू पाते छह हजार रुपये नकदी, सोने के मंगलसूत्र, कर्णफूल और चांदी के लगभग चार थान जेवर समेत बर्तन, कपड़े और भूसा अनाज सब जलकर खाक हो गया।

ग्रामीणों द्वारा किए गए अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन उस अगलगी में पीड़ित गृहस्थ असहाय सा हो गया। तहसील प्रशासन को मामले में पीड़ित द्वारा जानकारी दी गई है।







