शिक्षामित्रों में तनातनी से बिगड़ा शिक्षा का माहौल
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के जंगीपुर प्राथमिक स्कूल की शिक्षा व्यवस्था इन दिनों वहां पर तैनात शिक्षामित्र महिला और पुरुष के बीच चल रही तनातनी को लेकर चर्चाओं में है। शैक्षणिक कार्य छोड़ दोनों पक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप के दौर में स्कूल का माहौल पूरी तरह से बिगड़ चुका है। जिसकी चर्चा विद्यालय परिसर के बाहर लोगों के बीच जोरों पर है।

तीन दिन से विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र रानी श्रीवास्तव और सहकर्मी शिक्षामित्र सत्यप्रकाश के बीच चल रही तनातनी खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह के दौरे से बुधवार को शुरु हुई, जिसपर सहकर्मी शिक्षामित्र पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र भेज जांचकर कार्रवाई की मांग की गई।

वहीं दूसरे दिन पुरुष सहकर्मी शिक्षामित्र ने स्थानीय पुलिस में उक्त महिला सहकर्मी व उसके पति श्यामबहादुर समेत एक नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध शिक्षा अधिकारी के दौरे के दिन ही धमकी देने और अपशब्दों के प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई।बहरहाल शिक्षामित्रों के बीच हुई तनातनी चाहे जिस भी स्तर पर पहुंचे, पर स्कूल में शिक्षा के माहौल के बिगड़ जाने की चर्चा लोगों के बीच जोरों पर है। लोगों का कहना है कि ऐसे गुरुजन बच्चों के बीच किस तरह आदर्श बनेंगे यह सोचनीय विषय हो गया है।







