35.1 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

शीर्ष नेतृत्व से मिली जिम्मेदारियों पर खरा उतरने की करुंगा कोशिश- राकेश श्रीवास्तव

शीर्ष नेतृत्व से मिली जिम्मेदारियों पर खरा उतरने की करुंगा कोशिश- राकेश श्रीवास्तव

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
                अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष उमेश चन्द श्रीवास्तव ने अपने प्रदेश की टीम की घोषणा किया। जिसमें जौनपुर निवासी भाजपा नेता राकेश कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है।राकेश श्रीवास्तव के प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर उनके मियांपुर जौनपुर आवास पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, संगत पंगत, कल्याण समिति, चित्रगुप्त सभा, राष्ट्रीय एकता कायस्थ मंच, कायस्थ ग्लोबल कॉन्फ्रेंस के सदस्यों सहित चित्रांश बंधुओं ने पहुंचकर जोरदार स्वागत किया व शुभकामनाएं दिया।
संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव व संरक्षक एससी लाल ने कहा कि राकेश जी के प्रदेश महासचिव बनने से उत्तर प्रदेश में संगठन और मजबूत होगा। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्याम रतन श्रीवास्तव ने कहा कि राकेश जी के प्रदेश महासचिव बनने से जौनपुर का सम्मान बढ़ा है। संगत पंगत के प्रदेश सहसंयोजक राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने कहा कि राकेश जी के नेतृत्व में जौनपुर कायस्थ समाज एक था और एक रहेगा। उपाध्यक्ष शशि श्रीवास्तव गुड्डू ने कहा कि जल्दी ही एक बड़ा स्वागत समारोह किया जायेगा। संगत पंगत के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने कहा कि अब जौनपुर में कायस्थ समाज और मजबूत होगा।
उपाध्यक्ष दयाशंकर निगम ने कहा कि राकेश जी हमेशा समाज के प्रति समर्पित रहते हैं। अपने स्वागत से अभिभूत प्रदेश महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे निष्ठापूर्वक पूरा करूँगा व उत्तर प्रदेश में संगठन को और मजबूत करूँगा। संचालन करते हुए जिला महासचिव कायस्थ महासभा संजय अस्थाना पत्रकार ने कहा कि जल्दी ही जिले में एक विशाल कायस्थ सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
स्वागत करने वाले में वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार, अजय वर्मा अज्जू, अमर श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, अनीश श्रीवास्तव, आर पी श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव पत्रकार, मनीष श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37408501
Total Visitors
427
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This