श्रीराम जानकी रामलीला समिति सोंधी की बैठक सम्पन्न
# गांव के लोग हमारे अभिभावक, रामलीला हमारी प्रार्थना- अध्यक्ष
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
स्थानीय कस्बा खेतासराय के सोंधी वार्ड में होने वाले रामलीला मंचन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के लोगों विभिन्न पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया। बैठक में प्रबंधक विजय शंकर श्रीवास्तव ने रामलीला समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि बैठक में लगातार नौ दिन तक चलने वाली रामलीला के दर्शकदीर्घा सहित तमाम पहलुओं पर विचार-विमर्श करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया गया।

एक शताब्दी से अधिक समय से हो रहे आयोजन से जुड़े लोग व उनका परिवार गांव से शहर चले गए। लेकिन रामलीला शुरू होने से पूर्व परिवार सहित लोग गांव आ जाते हैं। यह कई पीढ़ियों से होता चला आ रहा है। बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि गांव हमारा अभिभावक है और रामलीला हमारी प्रार्थना है। यही मेरी पहचान है। रामलीला से हमारी अटूट आस्था है।

इस दौरान डॉ. विमल श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अभिषेक सिन्हा, आदर्श श्रीवास्तव, पंकज यादव, छोटेलाल यादव, शेर बहादुर श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

# सौ वर्ष से अधिक पुरानी है श्री राम जानकी रामलीला सोंधी
श्रीराम जानकी रामलीला समिति आज से नहीं बल्कि एक शताब्दी से रामलीला का मंचन कराती चली आ रही है। खास बात यह है कि यह अभी तक निर्बाध गति से होता चला आ रहा है। हालांकि इस के पुराने कार्यकर्ता अब गांव से शहर में रहने लगे हैं। नवरात्रि शुरू होते ही परिवार के साथ गांव चले आते हैं, और अपनी अहम सहभागिता दर्ज कराते हुए पूरे नवरात्रि भर रामलीला का आनंद उठाते हैं।रामलीला के सम्बंध में रामलीला मंचन की शुरुआत सोंधी से ही हुई।यहां आस-पास गांव के बुजुर्ग, महिला, पुरुष, बच्चे भारी संख्या में रामलीला देखने आते हैं। दूसरी रामलीला की शुरुआत गोलाबाजार में हुई।