संदिग्ध अवस्था में युवती की लटकती मिली लाश, मचा कोहराम
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
सोमवार दोपहर क्षेत्र के भेला गांव में युवती संदिग्ध अवस्था में घर में ही दुपट्टे के सहारे लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जा रहा है कि गांव निवासी चन्द्रभान बिंद की पुत्री नन्दिनी (20) करकट के घर में लगे बांस पर दुपट्टे के सहारे लटकी मिली।

घटना के समय वह घर में अकेली थी, उसकी मां बसौली धाम दर्शन करने गयी थी। जबकि पिता चन्द्रभान रोजी रोटी के सिलसिले में गुजरात के सूरत शहर में रहता है। पड़ोसियों से मामले की जानकारी होते ही रोते-बिलखते मां भी मौके पर पहुंची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले को लेकर तरह तरह की चर्चा जोरों पर है।

प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।