15.1 C
Delhi
Sunday, November 23, 2025

संदिग्ध हालत में विवाहिता की फांसी पर लटकने से मौत, मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

संदिग्ध हालत में विवाहिता की फांसी पर लटकने से मौत, मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
              मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के बंजारी गांव में दो बच्चियों की मां रवीना सरोज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।मूल रुप से भदोही जनपद के भगवानपुर गांव निवासी मृतका रवीना सरोज की शादी लगभग नौ वर्ष पूर्व मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मनापुर बंजारी गांव के गौतम सरोज से हुई थी।
भोर में लगभग 4 बजे रवीना के पति गौतम सरोज ने मायके वालों को सूचना दी कि रवीना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही परिजन ससुराल पहुंचे, वहां रवीना का शव पहले ही पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका था। इस पर मायके पक्ष ने आक्रोश जताया और जमालापुर पुलिस चौकी पर दो दर्जन से अधिक परिजन के लोग पहुंचकर ससुराल पक्ष पर बिना सूचना के शव भेजने का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई।
घटना की जानकारी होते ही रामपुर थाना प्रभारी देवानंद रजक, गोपालापुर चौकी इंचार्ज महंगू यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कार्रवाई की और शव को नियमानुसार पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, मृतका के मायके वालों ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This