सड़क सुरक्षा जागरुकता प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, विजेता हुए सम्मानित
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली के विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया।प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की छात्रा श्रेया अस्थाना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का विषय सड़क सुरक्षा “मुझसे शुरु होती है, मेरी भूमिका मेरी जिम्मेदारी” रहा, जिस पर छात्रा ने प्रभावशाली एवं सारगर्भित प्रस्तुति दी। वहीं क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 9 के छात्र उज्ज्वल अस्थाना ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्रा निष्ठा यादव को उनके रचनात्मक प्रयास के लिए सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विद्यालय परिसर में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के साथ समाज में जागरुकता फैलाने का आह्वान किया।इस अवसर पर राजेश कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, मेवालाल यादव, अनिल कुमार सिंह सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।








