सड़क हादसे में घायलों की मदद करने पर डॉ. अबु फैसल हुए सम्मानित
# एसपी डॉ. कौस्तुभ ने प्रशस्ति-पत्र देकर बढ़ाया उत्साह
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
कठिन परिस्थिति में भी मानव सेवा को सर्वोपरि रखने वाले हबीब हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अबु फैसल को 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी डा.दिनेश चंद्र की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।जमदहा गांव निवासी अब्दुल मन्नान के पुत्र डॉ. फैसल खेतासराय के हबीब हॉस्पिटल समेत कई संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं।

विदित हो कि 12 अगस्त को गुरैनी क्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में पांच यात्रियों की मौत हो गयी थी और दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही डॉ. फैसल ने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर घायलों को जीवनरक्षक उपचार दिया और अस्पताल लाकर नि:शुल्क इलाज करते हुए पुलिस के रेस्क्यू में अहम भूमिका निभाई।

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि यह केवल पेशेवर कर्तव्य नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता की मिसाल है। जिस साहस और तत्परता से डॉ. फैसल ने हादसे के पीड़ितों की मदद की, वह प्रेरणादायी है। डॉ. फैसल को सम्मानित किए जाने की खबर से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों, सामाजिक संगठनों ने उन्हें मानवता का सच्चा प्रहरी बताते हुए बधाई दी। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने कहा कि यह सम्मान पूरे जिले के चिकित्सा जगत लिए गौरव की बात है।








